दामाद ने गला घोंट कर सास की हत्या की कोशिश की

हावड़ा. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए दामाद ने सास की गला घोंट कर हत्या की कोशिश की. हालांकि सास की चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे व दामाद के चंगुल से सास को बचाया. घटना शिवपुर थाना अंतर्गत हालदार पाड़ा इलाके की है. पड़ोसियों ने घटना की खबर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:12 AM
हावड़ा. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए दामाद ने सास की गला घोंट कर हत्या की कोशिश की. हालांकि सास की चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे व दामाद के चंगुल से सास को बचाया. घटना शिवपुर थाना अंतर्गत हालदार पाड़ा इलाके की है. पड़ोसियों ने घटना की खबर पुलिस को दी. पुलिस के नहीं पहुंचने तक गुस्साये पड़ोसियों ने दामाद को एक कमरे के अंदर बंद कर के रखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कलियुगी दामाद को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, शुभ्रा मल्लिक दोपहर में घर में अकेली थी. बेटा पोस्ट ऑफिस कर्मचारी है. दामाद मोहन चंद्र दास ससुराल पहुंचे. मोहन ने सास से कहा कि कुछ जरूरी बातें करनी है. सास ने दामाद को घर के अंदर बुलाया व चाय बना कर दी. इसके बाद पड़ोसियों ने चीखने की आवाज सुनी. लोग दौड़ कर शुभ्रा के घर तक पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. शुभ्रा की चीख लगातार बढ़ रही थी. स्थानीय कुछ युवक पाइप के सहारे छत पर पहुंचे व छत के रास्ते कमरे के अंदर गये.

पड़ोसियों ने बताया कि दामाद मोहन सास का गला दबा कर हत्या करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसे छुड़ाया गया. मुख्य दरवाजे को खोलने के बाद बाकी लोग घर के अंदर आये. शुभ्रा बेहोश पड़ी थी. पड़ोसियों ने डॉक्टर को बुलाया. शुभ्रा के गले में चोट है, हालत खतरे से बाहर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संपत्ति विवाद के कारण दामाद ने सास की हत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version