अप्रैल-मई में विस चुनाव के आसार
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल व मई महीने में हो सकता है. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव 24 मई के पहले होगा.आयोग आठ चरणों में मतदान कराने का हिमायती है. चुनाव आयोग एक चरण में 40 विधानसभा केंद्र से अधिक क्षेत्र में मतदान कराने के हक में नहीं […]
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल व मई महीने में हो सकता है. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव 24 मई के पहले होगा.आयोग आठ चरणों में मतदान कराने का हिमायती है. चुनाव आयोग एक चरण में 40 विधानसभा केंद्र से अधिक क्षेत्र में मतदान कराने के हक में नहीं है. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ तमिलनाडु, असम, केरल व पांडिचेरी में चुनाव होगा.
केंद्रीय सुरक्षा बल की उपलब्धता के मद्देनजर चुनाव आयोग 40 से अधिक विधानसभा केंद्रों में एक चरण में मतदान के पक्ष में नहीं है. हाल में कोलकाता दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति व ओपी रावत ने साफ कर दिया था कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे. हाल में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को बड़ी सफलता मिली थी तथा चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुए थे. राज्य की िवपक्षी ार्टियां ‘बिहार मॉडल’ पर चुनाव कराने की मांग कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक बूथ पर गैर राजनीतिक व्यक्तियों की बूथलेवल ऑजर्बर कमेटी बनायेगा. इवीएम में मतदान के साथ ही एक प्रिंट आउट निकल आयेगा.
इससे वोट की जानकारी मिल पायेगी. विरोधी दलों द्वारा इवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाये जाते रहे हैं. इस तकनीक के जरिये चुनाव आयोग इस आरोप का जवाब दे पायेगा.