वारदात: घर के बरामदे में एक ही खाट पर सो रहे थे दो भाई, गोली मार कर छोटे की हत्या
हुगली. घर के बरामदे में सो रहे दो भाइयों में से एक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार तड़के उत्तरपाड़ा थनांतर्गत मखला ऑटो स्टैंड के पीछे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की झोपड़पट्टी में घटी. दो भाई एक ही खाट पर सो रहे थे. मृतक का नाम श्याम नंदन […]
हुगली. घर के बरामदे में सो रहे दो भाइयों में से एक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार तड़के उत्तरपाड़ा थनांतर्गत मखला ऑटो स्टैंड के पीछे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की झोपड़पट्टी में घटी. दो भाई एक ही खाट पर सो रहे थे. मृतक का नाम श्याम नंदन राय उर्फ़ सूरज (14) है. वह माखला इलाके के स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था.
मृतक की बड़ी बहन संगीता राय ने बताया कि उसके भाई को उस समय गोली मारी गयी, जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था. उसके बगल में उसका बड़ा भाई बिरजू राय (17) भी सो रहा था, लेकिन उसे गोली चलने की आवाज तक नींद में सुनायी नहीं दी. स्थानीय लोगों का अनुमान है की हत्यारों की बंदूक में जरूर साइलेंसर लगा होगा, तभी गोली की आवाज किसी को सुनायी नहीं दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूरज का दो दिनों पहले पास ही स्थित भगाड़ मोड़ पर कुछ समाज विरोधियों से झगड़ा हुआ था. उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल भेजा है. पुलिस घटना के जांच जुट गयी है. मंगलवार को सूरज का परीक्षाफल निकलनेवाला था. छात्र को घर में घुस कर गोली मारे जाने से इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस बिरजू को पूछताछ के लिए थाना ले गयी है. पार्षद कामख्या नारायण सिंह ने उत्तरपाड़ा में बढ़ते अपराध पर पुलिस प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है, साथ ही अपराधी को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है.