बड़ाबाजार : कर्मचारी पर चार लाख का माल ले भागने का आरोप
कोलकाता. बड़ाबाजार के एक व्यापारी ने चार लाख रुपये का माल लेकर भागने का आरोप अपने कर्मचारी पर लगाया है. इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है. शिकायत करनेवाले व्यापारी का नाम पीयूष टांटिया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कर्मचारी का नाम सुबोध अधिकारी है. वह हावड़ा का रहनेवाला है. शिकायत में पीड़ित व्यापारी […]
कोलकाता. बड़ाबाजार के एक व्यापारी ने चार लाख रुपये का माल लेकर भागने का आरोप अपने कर्मचारी पर लगाया है. इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है. शिकायत करनेवाले व्यापारी का नाम पीयूष टांटिया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कर्मचारी का नाम सुबोध अधिकारी है. वह हावड़ा का रहनेवाला है. शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके कारखाने की गोदाम बड़ाबाजार के स्ट्रांड रोड में है.
सुबोध वहां काम करता था. काम करने के दौरान गोदाम से चार लाख रुपये का कच्चा माल वह लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.