22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लाम आतंकवाद नहीं फैलाताः इमाम अर्शद बर्कती

सिलीगुड़ी. इस्लाम आतंकवाद नहीं फैलाता और न ही नफरत फैलाता है बल्कि मोहब्बत का पैगाम देता है. मुसलमानों का आतंकवाद से कोई नाता नहीं है. जो नफरत फैलाते हैं वो वास्तविक में मुसलमान नहीं है. यह कहना है सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के इमाम अर्शद बर्कती का. वह गुरूवार को ईद मीलाद-उल-नबी के दौरान मस्जिद के […]

सिलीगुड़ी. इस्लाम आतंकवाद नहीं फैलाता और न ही नफरत फैलाता है बल्कि मोहब्बत का पैगाम देता है. मुसलमानों का आतंकवाद से कोई नाता नहीं है. जो नफरत फैलाते हैं वो वास्तविक में मुसलमान नहीं है. यह कहना है सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के इमाम अर्शद बर्कती का. वह गुरूवार को ईद मीलाद-उल-नबी के दौरान मस्जिद के सामने धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब को उनके जन्मदिन पर याद किया गया.

शहर में विशाल एवं रंगारंग जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली गयी. जुलूस आठ नंबर वार्ड के खालपाड़ा स्थित शम्शिया हाइ मदरसा कैंपस शुरू हुई जो विद्यासागर रोड, झंकार मोड़, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, वेनस मोड़ होते हुए जामा मस्जिद के सामने पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो गया.

जामा मस्जिद के सामने विशाल धर्म सभा के दौरान सलातों सलाम (पाठ) में शहर के तमाम उलेमाओं ने जहां पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के सातविक जीवन पर प्रकाश डाला, वहीं पैगंबर साहब व इस्लाम धर्म का पैगाम दिया. जामा मस्जिद के सदरै आलम ने कहा कि हिंदुस्तान पूरे विश्व को सत्य-अहिंसा-अमन-चैन का पाठ पढ़ाने वाला मुल्क है. इस मुल्क का पश्चिमी मुल्क मिसाल देते हैं. हिंदुस्तान का हरेक मुसलमान सबसे पहले हिंदुस्तानी है. सलातो सलाम के बाद अन्य उलेमाओं एनजेपी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अनान, चेकपोस्ट मस्जिद के इमाम मौलाना सफिरूद्दीन के मौजूदगी में विश्व शांति एवं मुल्क की तरक्की की दुआ हुई.
जुलूस-ए-मुहम्मदी का वेनस मोड़ पर हुआ स्वागत
जुलूस-ए-मुहम्मदी में अलौकिक झांकियों के साथ शामिल शहर व आस-पास के क्षेत्रों के तमाम मुसलमान भाईयों का कई मुस्लिम संगठनों ने वेनस मोड़ पर भव्य स्वागत किया. जुलूस-ए-मुहम्मदी अंजुमन खिदमत-ए-खल्क मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अगुवायी में निकाली गयी. सोसायटी के अध्यक्ष मो इलियास अशरफी, उपाध्यक्ष मंजूर अहमद खान, सयीद खान, सचिव हाशिम अंसारी, संयुक्त सचिव फिरोज अहमद खान, सह-सचिव अर्शद राज, कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया. वहीं, नूर-ए-मूजस्सम के मंच पर मौजूद समाजसेवी हाजी मुमताज हुसैन, सरताज हुसैन, अध्यक्ष मो एजाज, उपाध्यक्ष मो राजू, सचिव मो फरियाद, मेहदी हुसैन उर्फ मेटिया, मो शहनवाज के अलावा अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने भी तमाम लोगों का तहे दिल से स्वागत किया और किसी को भी कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें