आइआइटी खड़गपुर के 31 छात्रों को कोल इंडिया में नौकरी
कोलकाता: कोल इंडिया 31 नौकरियों की पेशकश के साथ इस सीजन में आइआइटी खड़गपुर परिसर में सबसे बड़ा नियोजक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में 282 नियोजकों ने 1220 नौकरी की पेशकश की, जिसमें 1100 छात्रों ने नौकरी की पेशकश स्वीकार ली. आइआइटी के एक अधिकारी ने बताया कि […]
कोलकाता: कोल इंडिया 31 नौकरियों की पेशकश के साथ इस सीजन में आइआइटी खड़गपुर परिसर में सबसे बड़ा नियोजक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में 282 नियोजकों ने 1220 नौकरी की पेशकश की, जिसमें 1100 छात्रों ने नौकरी की पेशकश स्वीकार ली.
आइआइटी के एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया ने सबसे ज्यादा 31 नौकरी की पेशकश की, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने अब तक सबसे ज्यादा 155 छात्रों को नौकरी दी. गूगल, ऑरेकल, डेलायट, माइक्रोसॉफ्ट , टोयोटा, वीसा समेत अन्य ने कुल मिलाकर 32 अंतरराष्ट्रीय नौकरी की पेशकश की. अमेरिकी कंपनियों के साथ ही जापान और ताइवान की कंपनियों ने भी नौकरी की पेशकश की.
34 स्टार्टअप कंपनियां भी इस अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचीं. कुल मिलाकर 138 नौकरियों की पेशकश की गयी. छात्रों को नौकरी देनेवाली प्रमुख कंपनियों में कोल इंडिया, कार्ट हीरो, साइप्रेस सेमिकंडक्टर, इन्नोप्लेक्सस, जॉन डीरे, ओला, मेंटर ग्राफिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं. आइआइटी खड़गपुर के एक छात्र ने स्वयं घोषणा की थी कि गूगल ने उसे दो करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज देने की पेशकश की है. इसके बाद आइआइटी खड़गपुर ने अन्य छात्र व उनके अभिभावकों के दवाब में किसी को मिलनेवाले पैकेज की घोषणा नहीं करने का निर्देश दिया है.