तृणमूल कांग्रेस सांसद ने माफी मांगी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने गत वर्ष दिसम्बर में पार्क स्टरीट में हुए बलात्कार की पीड़िता को लेकर की गई टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग से माफी मांगी है. आयोग ने उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया है. पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सुजय कुमार हलदर […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने गत वर्ष दिसम्बर में पार्क स्टरीट में हुए बलात्कार की पीड़िता को लेकर की गई टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग से माफी मांगी है. आयोग ने उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया है.
पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सुजय कुमार हलदर ने आज कहा, ‘‘वह शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में ऐसी टिप्पणी नहीं करेंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मामले को बंद करके उसका निपटारा कर दिया गया है.’’
गत वर्ष पार्क स्टरीट बलात्कार पीड़िता के प्रति दस्तीदार की टिप्पणी से पूरे देशभर में हंगामा हुआ था. उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘वह बलात्कार नहीं बल्कि एक महिला और उसके ग्राहक के बीच गलतफहमी थी.’’ दस्तीदार की टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी थी और शहर के पुलिस आयुक्त को इस संबंध में एक रिपोर्ट दायर करने को कहा था.