तृणमूल प्रतिनिधियों के एक दल के साथ वह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के पास भी ज्ञापन देने पहुंचे थे. एक बार फिर से वह पार्टी की गतिविधियों व मुख्यधारा में शामिल हो गये.
पिछले कुछ हफ्तों से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी हर शनिवार को जिलावार बैठक कर रही हैं. इन बैठकों में संबंधित जिले के तृणमूल नेता, विधायक आदि पहुंचते हैं. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने की दिशा में इन बैठकों का आयोजन हो रहा है. इनमें ममता पार्टी के नेताओं को जरूरी निर्देश दे रही हैं. अब 26 दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिला की बैठक है. इस बैठक में मुकुल राय के भी शामिल होने की संभावना है.