चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी
खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत इंदा के विद्यासागरपुर इलाके में खड़गपुर महकमा अस्पताल के चिकित्सक अशोक पाल के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख रुपये नकद और 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की. घटना इलाके में चर्चा का विषय […]
खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत इंदा के विद्यासागरपुर इलाके में खड़गपुर महकमा अस्पताल के चिकित्सक अशोक पाल के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख रुपये नकद और 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की.
घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि चिकित्सक अशोक पाल सपरिवार के साथ पुरी गये थे. घर में उसके कार का चालक रात को पहरा देने के लिये आता था. शनिवार को जब अशोक पाल वापस पुरी से लौटे तो अलमारियों का ताला टूटा हुआ था. नगद सहित आभूषण गायब थे. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना से जुड़े किसी भी आरोपी का सुराग तक नहीं निकाल पायी.