ड्राइवरों पर हो रहा जुल्म : श्रीवास्तव

28 को विधाननगर कार्यालय चलो अभियान को लेकर हुई चर्चा पुिलस पर लगाया लापता टैक्सी चालक के परिजनों को परेशान करने का आरोप कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आॅर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों के बीच शनिवार को अहम बैठक हुई. इसमें 28 दिसंबर को ‘विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो’ अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:55 AM
28 को विधाननगर कार्यालय चलो अभियान को लेकर हुई चर्चा
पुिलस पर लगाया लापता टैक्सी चालक के परिजनों को परेशान करने का आरोप
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आॅर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों के बीच शनिवार को अहम बैठक हुई. इसमें 28 दिसंबर को ‘विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो’ अभियान के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने की.
उन्होंने बताया कि अभियान टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय (टुनटुन) पर पुलिस के जुल्म, पुलिसकर्मियों पर मानवाधिकार का उल्लंघन करने, चालक पर शारीरिक रूप से अमानवीय निर्मम अत्याचार किये जाने, गिरफ्तारी के बाद भी परिजनों को सूचित नहीं किये जाने के आरोप में चलाया जायेगा. इसके तहत सोमवार को अपराह्न एक बजे बेलियाघाटा थाना के निकट सीआइटी मोड़ के निकट टैक्सी चालकों की जमायत होगी.
वहां से रैली निकाली जायेगी, जो विधाननगर कमिश्नर कार्यालय के समक्ष समाप्त होगी. कुशेश्वर पांडेय पर हुए जुल्म को लेकर टैक्सी चालकों में व्यापक रोष है. उन्होंने भारी तादाद में टैक्सी चालकों द्वारा टैक्सी बंद कर जुलूस में शामिल होने की संभावना जतायी है.
एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कहा कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा.
विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो अभियान के तहत विधाननगर पुलिस आयुक्त को उपरोक्त मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों को सूचना नहीं देना गैर-कानूनी और अमानवीय है.
मामले से अनभिज्ञ चालक के परिजनों को बाध्य होकर साउथ पोर्ट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी. सवाल यह है कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने का बावजूद अन्य थाने द्वारा टैक्सी चालक की गिरफ्तारी की सूचना जल्द क्यों नहीं मिल पायी?
उपरोक्त घटना के खिलाफ चलाये जानेवाले अभियान को लेकर किये जानेवाले प्रचार के मसले पर भी बैठक में चर्चा की गयी. बैठक में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों के अवनीश शर्मा, मुकेश तिवारी, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुश्ताक, प्रबीर दास, मुनेश्वर वर्मा, प्रदीप पाठक, मोहम्मद तनवीर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version