बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत

कटवा : एक परित्यक्त घर के पास बम को फुटबॉल समझ खेलते समय हुआ विस्फोट मामले की जांच में जुटी पुलिस, अब तक गिरफ्तारी नहीं बर्दवान. कटवा थाने के कडुई गांव में शनिवार को बम विस्फोट होने से दो मासूमों की जान चली गयी.बच्चे बम को बॉल समझ कर खेल रहे थे, तभी इसमें विस्फोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:58 AM
कटवा : एक परित्यक्त घर के पास बम को फुटबॉल समझ खेलते समय हुआ विस्फोट
मामले की जांच में जुटी पुलिस, अब तक गिरफ्तारी नहीं
बर्दवान. कटवा थाने के कडुई गांव में शनिवार को बम विस्फोट होने से दो मासूमों की जान चली गयी.बच्चे बम को बॉल समझ कर खेल रहे थे, तभी इसमें विस्फोट हो गया. घटना में प्रीति हाजरा (6) एवं किरण हाजरा (4) बुरी तरह झुलस गये. उन्हें कटवा अनुमंडल अस्पताल में भरती किया गया. स्थिति गंभीर देख उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया.
इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि गांव में बम कहां से आया? किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों ने कहा कि दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई व बहन थे. दोनों खेलते-खेलते घर के पास स्थित एक परित्यक्त मकान के पास चले गये. वहां घर के बाहर ही बम रखा हुआ था. बच्चों को लगा कि वह फुटबॉल है. दोनों उससे खेलने लगे. इसी बीच उसमें विस्फोट हो गया तथा दोनों बच्चें झुलस गये. विस्फोट की आवाज सुनकर उनके परिजन व ग्रामीण जमा हो गये.
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने उक्त परित्यक्त मकान की तलाशी ली. लेकिन उसमें से कोई बम बरामद नहीं हुआ. पुलिस का मानना है कि या तो उक्त मकान में बम बनाया जाता था या फिर उसमें बम रखा गया था. अपराधी बम ले जाते समय एक बम भूल गये होंगे तथा वह बम बाहर आ गया होगा. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों में शोक है.

Next Article

Exit mobile version