पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा अयोध्या पहाड़ : सुब्रत

कोलकाता : उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, लेकिन आनेवाले समय में पुरुलिया जिले में स्थित अयोध्या पहाड़ लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा और उत्तर बंगाल के पर्यटन स्थलों के साथ इसकी टक्कर होगी. ये बातें राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:01 AM
कोलकाता : उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, लेकिन आनेवाले समय में पुरुलिया जिले में स्थित अयोध्या पहाड़ लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा और उत्तर बंगाल के पर्यटन स्थलों के साथ इसकी टक्कर होगी. ये बातें राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि अयोध्या पहाड़ में जो मनोरम दृश्य हैं, वे कहीं भी नहीं हैं. एक तरह से कहा जाये, तो बंगाल में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है. अगर आपको बर्फ का आनंद लेना है तो उत्तर बंगाल. अगर समुद्र का मजा लेना है, तो गंगासागर व दीघा. वन्य जीवन की सैर करना है, तो सुंदरवन और पहाड़ी छटा व झरनों का मजा लेना है तो अयोध्या की पहाड़ियां. इसलिए राज्य सरकार पर्यटन के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अयोध्या पहाड़ में पर्यटन के विकास के लिए विभिन्न सरकारी विभागों को एक साथ जोड़ कर विकास कार्य किया जा रहा है.
पहले अयोध्या पहाड़ की सैर करने की हिम्मत किसी के पास नहीं थी. लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने यहां के लोगों का विश्वास जीतते हुए यहां शांति का माहौल पैदा किया है. यहां से माओवाद की समस्या को दूर किया जा चुका है और स्थानीय लोगों को साथ लेकर पर्यटन उद्योग को विकसित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version