मोदी-ममता दोनों को घेरा

कोलकाता. ब्रिगेड सभा में सांप्रदायिकता समेत कई मसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर माकपा नेताओं ने कटाक्ष किया. माकपा नेता विमान बसु ने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि देश में दादा भाई और राज्य में दीदी भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 2:31 AM
कोलकाता. ब्रिगेड सभा में सांप्रदायिकता समेत कई मसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर माकपा नेताओं ने कटाक्ष किया. माकपा नेता विमान बसु ने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि देश में दादा भाई और राज्य में दीदी भाई लोगों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं. अब वोट लूट कर चुनाव नहीं जीता जा सकेगा.
श्री बसु ने आरोप लगाया कि पूरे बंगाल में अराजकता का माहौल है. चाय बागानों के श्रमिकों की मौत भूख और बीमारी से हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. फिर भी तृणमूल सरकार खामोश है. राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए व्यापक आंदोलन की जरूरत है. केवल वामपंथी ही नहीं, बल्कि हर आम व्यक्ति को इस आंदोलन में शरीक होने की जरूरत है. इधर, वृंदा करात ने राज्य में महिलाओं पर हो रहे आपराधिक मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने चिटफंड व सांप्रदायिकता के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना की. माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. आरोप के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस सारधा कांड की जांच में नरमी बरते जाने के लिए भाजपा से समझौता कर चुकी है. उन्होंने राज्य से तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version