20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता की गोली से युवक की मौत, गिरफ्तार

मालदा. शहर के बागबाड़ी कुलिपाड़ा इलाके में रविवार को एक साइकिल सवार को धक्का मार कर भाग रही इंगलिशबाजार पंचायत समिति के सभापति पवित्र राय की बोलेरो गाड़ी से गोली चलाये जाने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि नौवीं का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र को पहले मालदा […]

मालदा. शहर के बागबाड़ी कुलिपाड़ा इलाके में रविवार को एक साइकिल सवार को धक्का मार कर भाग रही इंगलिशबाजार पंचायत समिति के सभापति पवित्र राय की बोलेरो गाड़ी से गोली चलाये जाने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि नौवीं का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र को पहले मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.

बाद में उसे कोलकाता रेफर कर िदया गया, क्योंकि गोली अभी भी उसकी खोपड़ी में फंसी हुई है. सभापति पवित्र राय को गिरफ्तार कर िलया गया है. बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली गयी है. मृतक की पहचान कुलिपाड़ा निवासी असीम मंडल (19) के रूप में हुई है. गोली से घायल छात्र का नाम राहुल पासवान (17) बताया गया है. घटना की जानकारी मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पुलिस का भी घेराव किया एवं मालदा-मोथाबाड़ा राज्य सड़क कुछ देर के लिये अवरुद्ध कर दिया.

जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार को धक्का मारने के बाद भाग रही बोलेरो को स्थानीय लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर घेर लिया. लेकिन तभी बोलेरो में सवार लोगों ने गोली चलानी शुरू कर दी. असीम मंडल को सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भी सिर में गोली लगी है. गोली चलने पर लोग तितर-बितर हो गये एवं मौका देखकर बोलेरो सवार भाग गये. लेकिन बाद में चला िक यह गाड़ी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े पंचायत सभापति पवित्र राय की है. पुिलस ने पवित्र राय को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें