बम बनाते समय विस्फोट, दो की मौत
मालदा: मालदा जिले के सुजापुर स्थित प्लास्टिक की एक गोदाम में बम फटने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. इन दोनों में से एक की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज एवं दूसरे की चिकित्सा एक नर्सिंग होम में हो रही है. आरोप है कि स्थानीय तृणमूल […]
मालदा: मालदा जिले के सुजापुर स्थित प्लास्टिक की एक गोदाम में बम फटने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. इन दोनों में से एक की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज एवं दूसरे की चिकित्सा एक नर्सिंग होम में हो रही है. आरोप है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष मफीजुल शेख के एक रिश्तेदार की इस गोदाम में बम बनाने का काम चल रहा था. बम बनाने के क्रम में अचानक फट जाने से दो लोगों की मृत्यु हुई है.
सोमवार दिन में बारह बजे बम विस्फोट की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना मालदा शहर से 15 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना के सुजापुर ग्राम पंचायत के अधीन डांगा इलाके में घटी है, जहां बम विस्फोट हुआ है वहीं पास में अंगरेजी माध्यम का एक निजी स्कूल भी है. ठंड की वजह से उस स्कूल में अभी छुट्टी है. बम विस्फोट के बाद दोनों लोगों के परखच्चे उड़ गये हैं. स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है. दो घायलों की हालत भी काफी खराब है.
स्थानीय लोगों ने ही दोनों घायलों को सुजापुर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. स्थिति गंभीर रहने की वजह से दोनों को डॉक्टरों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया है कि मृतकों का नाम हन्ना शेख (30) एवं फैजुल शेख (32) है, जबकि घायलों का नाम नवीउल शेख (42) एवं नसीरूल इसलाम (40) बताया गया है. इसमें से नवीउल की चिकित्सा मालदा के एक निजी नर्सिंग होम में हो रही है एवं नसीरूल इसलाम को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि भांगामोड़ के पास 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लिटन शेख नामक एक व्यक्ति का प्लास्टिक गोदाम है. दिन के बारह बजे बम विस्फोट की घटना यही घटी है. बम विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा गया. गोदाम में टीन का छत भी विस्फोट से उड़ गया है. इसके अलावा जमीन में भी एक फीट से अधिक का गड्ढा बन गया है. बम विस्फोट से गोदाम के दीवार में भी दरारें आ गयी हैं. उस स्थान पर सुतली, लोहे का टुकड़ा, बारूद, कांच आदि बिखरा हुआ है. बम विस्फोट होते ही स्थानीय लोग वहां भागे हुए आये एवं बचाव कार्य शुरू किया.
इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम मालिक लिटन शेख तृणमूल का सक्रिय कार्यकर्ता है. वह तृणमूल के अंचल सभापति मफीजुल शेख का निकट रिश्तेदार भी है. यहीं सभी बदमाश बम बना रहे थे और बम बनाते वक्त विस्फोट की घटना घटी. मफीजुल शेख पहले माकपा में था. दो महीने पहले ही वह माकपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ है. पार्टी ने उसे अंजल अध्यक्ष बना दिया. आरोप है कि उसके बाद से वह पूरे इलाके में तांडव मचा रहा है. बदमाशों को संरक्षण देना उसका मुख्य काम है. आरोप यह भी है कि उसी के इशारे पर वहां काफी दिनों से बम बनाने का काम हो रहा था.
क्या कहते हैं जिला तृणमूल अध्यक्ष
जिला तृणमूल अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन का कहना है कि बम विस्फोट की घटना को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह समाजविरोधियों का काम है. तृणमूल कांग्रेस इस तरह के कार्यों का समर्थन नहीं करती. कालियाचक थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जो भी इसमें शामिल होगा, पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी का कहना है कि एक प्लास्टिक गोदाम में बम विस्फोट की घटना घटी है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. दो मृतकों के शव को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिस गोदाम में बम विस्फोट की घटना हुई है उसका मालिक लिटन शेख नामक एक व्यक्ति है. घटना के बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं है. पुलिस उसे तलाश रही है. घटनास्थल से पुलिस ने बम बनाने का कुछ सामान भी जब्त किया है. कालियाचक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.