सासन में युवती से दुष्कर्म की कोशिश
कोलकाता. ब्यूटी पार्लर से काम कर घर लौट रही एक युवती से दो युवकों ने सोमवार रात दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. यह घटना सासन थाना के गोलाबाड़ी बाजार इलाके में सोमवार रात नौ बजे घटी. बताया जाता है कि ब्यूटी पार्लर से काम खत्म कर युवती साइकिल […]
कोलकाता. ब्यूटी पार्लर से काम कर घर लौट रही एक युवती से दो युवकों ने सोमवार रात दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. यह घटना सासन थाना के गोलाबाड़ी बाजार इलाके में सोमवार रात नौ बजे घटी. बताया जाता है कि ब्यूटी पार्लर से काम खत्म कर युवती साइकिल से घर लौट रही थी.
रास्ते में शराब के नशे में मस्त दो युवकों ने उसे रोक कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. शोरगुल सुन कर आसपास के लोगों के आ जाने पर वे वहां से हट गये. कुछ दूर जाने पर उन्होंने फिर युवती को पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस घटना में युवती को चोट आयी है. उसे शासन के ब्लॉक अस्पताल में भरती किया गया है.
शासन थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. उनके नाम मोहम्मद सलाउद्दीन और मिजानुल इसलाम बताये गये हैं. इस संबंध में बारासात के एसीपी तरुण हलदार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.