गुप्त सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ के जवानों की टीम ने सोने के बिस्कूट साथ निरपेन राय (38) को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि वह गाइघाटा के गोरजिला गांव का रहनेवाला है. जब्त सोने को कस्टम अधिकारी को सौंप दिया गया, जबकि निरपेन राय को बनगांव पुलिस को सौंप दिया गया. वर्ष 2015 के दौरान बीएसएफ के दक्षिण सीमांत ने 24.3 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6,51,47,786 रुपये है तथा करीब 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.