चाय बागान श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता: अखिल भारतीय यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के तत्वावधान में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी से आये चाय श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने खस्ताहाल चाय बागानों के पुनरुद्धार करने की मांग की. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में पंजीकृत चाय बागानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:45 AM
कोलकाता: अखिल भारतीय यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के तत्वावधान में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी से आये चाय श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने खस्ताहाल चाय बागानों के पुनरुद्धार करने की मांग की. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में पंजीकृत चाय बागानों की संख्या 276 है.

इसके अलावा यहां गैर पंजीकृत और भी चाय बागान हैं. पूरी दुनिया को अपने स्वाद से गुलजार करनेवाले इन चाय बागानों की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार से अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर इन लोगों ने श्रम मंत्री को ज्ञापन भी दिया.

अपनी पांच सूत्री मांगों में संगठन की ओर से न्यूनतम मजदूरी 122 रुपये से बढ़ा कर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत दैनिक मजदूरी देने, बंद पड़े चाय बागानों को चालू करवाने, प्लांटेशन लेबर एक्ट के अनुसार मालिकों को सुविधाएं देने के लिए बाध्य करना, पीएफ, ग्रेच्युटी के अलावा चाय बागानों के श्रमिकों के लिए टी बोर्ड का गठन करना शामिल है. इस अवसर पर एआइयूटीयूसी के अध्यक्ष अनंत लाल गुप्ता, सचिव दिलीप भट्टाचार्य, समर सिन्हा, निरंजन महापात्र एवं अभिजीत राय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version