इसी तरह मालदा में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गाड़ी से धक्का लगने के बाद गोली चलायी गयी. इससे दो लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में नित्य कहीं न कहीं हिंसा और गोलीबारी की घटना सामने आती है. जब तक राज्य से तृणमूल कांग्रेस का शासन समाप्त नहीं होगा, ऐसी घटनाएं जारी रहेंगी.
Advertisement
तृणमूल शासन की समाप्ति से ही लौटेगी शांति : अधीर
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि तृणमूल शासन की समाप्ति से ही राज्य में शांति लौटेगी. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ हुई है. राज्य के मंत्री आपस में झगड़ा कर रहे हैं. मालदा में सरकारी कार्यक्रम में ही सरकार […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि तृणमूल शासन की समाप्ति से ही राज्य में शांति लौटेगी. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ हुई है. राज्य के मंत्री आपस में झगड़ा कर रहे हैं. मालदा में सरकारी कार्यक्रम में ही सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ गये.
दूसरी ओर, सोमवार को मुर्शिदाबाद जिला विकास कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर श्री चौधरी ने कहा कि इसकी वह शिकायत उच्च स्तर के अधिकारी से करेंगे.
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव के संबंध में गंठबंधन का कोई फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा ही लिया जायेगा, लेकिन राज्य की जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement