बोले येचुरी: केंद्रीय कमेटी की मंजूरी के बाद लिया जायेगा फैसला, गंठबंधन पर होगा मंथन
कोलकाता. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में गंठबंधन के संबंध में राज्य इकाई के प्रस्ताव पर केंद्रीय कमेटी विचार करेगी. श्री येचुरी ने सोमवार को प्लेनम के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य इकाई इस संबंध में कोई प्रस्ताव देती […]
कोलकाता. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में गंठबंधन के संबंध में राज्य इकाई के प्रस्ताव पर केंद्रीय कमेटी विचार करेगी. श्री येचुरी ने सोमवार को प्लेनम के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य इकाई इस संबंध में कोई प्रस्ताव देती है, तो उस प्रस्ताव पर पार्टी केंद्रीय कमेटी में चर्चा की जायेगी. बंगाल इकाई में अगले माह इस मसले पर जनवरी में चर्चा होने की संभावना है.
उन्होने कहा कि कोलकाता में हो रहे प्लेनम में गंठबंधन के संबंध में कोई चर्चा नहीं होगी. चुनाव के दौरान होनेवाले गंठबंधन के बिंदुओं पर चर्चा नहीं होगी, वरन संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न पक्षों को लेकर बातचीत होगी. चुनाव के बाद गंठबंधन की चर्चा प्लेनम के बाद होगी. पार्टी कांग्रेस में जो निर्णय किया जायेगा, उसे क्रियान्वित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी इकाई स्वतंत्र नहीं है. कोई भी निर्णय केंद्रीय कमेटी व पार्टी कांग्रेस के प्रस्ताव के अनुरूप ही लिया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि यदि ऐसी स्थित उत्पन्न होती है कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं होगा. श्री येचुरी ने कहा कि जब ऐसी स्थित पैदा होगी, तब वे लोग निर्णय लेंगे.
उन्होंने संतोष जताया कि केरल में पार्टी में गुटबाजी पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है. गुटबाजी पूरी तरह से समाप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में समझौता हो गया है. तृणमूल के इशारे पर केंद्र की भाजपा सरकार ने सारधा व अन्य चिटफंड मामलों में सीबीअाइ जांच की गति धीमी कर दी है. वहीं, संसद में तृणमूल भाजपा के साथ कई मुद्दों पर खड़ी दिखाई दी. उन्होंने हिंदी फिल्म का गाना गाते हुए तृणमूल और भाजपा के बीच संबंधों की व्याख्या की : आंखों ही आंखों में इशारा हो गया. बैठे-बैठे जीवन का सहारा हो गया.
दूसरी ओर, प्लेनम की बैठक में बंगाल राज्य कमेटी के नेता शमिक लाहिड़ी ने कहा कि नेता के चुनाव में स्थानीय नेताओं के मत को महत्व नहीं दिया जाता है. दूसरी ओर, केरल राज्य कमेटी के सदस्य पी राजीव ने महिलाओं के तर्ज पर युवाओं को भी पार्टी के विभिन्न पदों पर आरक्षण देने की मांग की. इसे लेकर प्लेनम में पार्टी नेताओं के बीच बहस हुई.