प्लैटिनम जुबली समारोह आज से
कोलकाता: एसयूसीआइ के एक विधायक तरुण नस्कर को छोड़ कर विधानसभा के प्लैटिनम समारोह में विपक्ष के एक भी सदस्य के शामिल नहीं होने की आशंका है. राज्यपाल एमके नारायणन बुधवार को इस तीन दिवसीय समारोह का उदघाटन करेंगे. छह को समाराह में शामिल होंगे राष्ट्रपतिबुधवार को ही दूसरे सत्र में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार […]
कोलकाता: एसयूसीआइ के एक विधायक तरुण नस्कर को छोड़ कर विधानसभा के प्लैटिनम समारोह में विपक्ष के एक भी सदस्य के शामिल नहीं होने की आशंका है. राज्यपाल एमके नारायणन बुधवार को इस तीन दिवसीय समारोह का उदघाटन करेंगे.
छह को समाराह में शामिल होंगे राष्ट्रपति
बुधवार को ही दूसरे सत्र में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार वक्तव्य रखेंगी और समारोह के अंतिम दिन यानी छह दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसमें शिरकत करेंगे. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप भट्टाचार्य व कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिल कर विधानसभा के समारोह के बहिष्कार की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से नाराज कांग्रेस बहस कराने मांग कर रही है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अस्वीकार करने के खिलाफ लगातार विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर रही है.
वामो के घटक दलों को आमंत्रण नहीं
इस बीच, मंगलवार को वाम मोरचा के घटक दलों की बैठक में भी विधानसभा के प्लैटिनम समारोह में उपस्थिति को लेकर चर्चा हुई. वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने बताया कि इस संबंध में कोई भी निर्णय वाम मोरचा विधायक दल लेगा. हालांकि मोरचा के घटक दलों आरएसपी, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक या अन्य दलों के सचिव को कोई आमंत्रण नहीं दिया गया है. समझा जा रहा है कि वाम मोरचा की बैठक में समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया है, लेकिन मोरचा इसे ‘बहिष्कार’ की जगह ‘अनुपस्थित’ करार देगी.
दूसरी ओर, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि बुधवार की सुबह वाम मोरचा विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि समारोह में शामिल होने को लेकर वामो घटक दल में मतभेद है. माकपा व फॉरवर्ड समारोह में शामिल नहीं होने के पक्ष में हैं, जबकि आरएसपी व भाकपा समारोह में शामिल होने के पक्ष में है. भाकपा विधायक आनंदमय मंडल ने कहा कि पार्टी का चाहे जो भी फैसला हो, अंतिम फैसला विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ही लेंगे. पार्टी की राय अलग हो सकती है, लेकिन फैसला एकमत होकर ही लिया जायेगा.
अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा
दूसरी ओर, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बुधवार से शुरू हो रहे समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. विरोधी दलों के समारोह में अनुपस्थित रहने के संबंध में पूछे जाने पर श्री बनर्जी ने कहा कि प्लैटिनम जुबली समारोह ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने सदन के सभी दलों के प्रतिनिधियों से इसमें शामिल होने की अपील की है. समारोह को राजनीति से परे रखना चाहिए. इसके बावजूद यदि कोई राजनीतिक दल समारोह में शामिल नहीं होता है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.