लाखों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. डॉक्टरी की परीक्षा में पास कराने के लिये लाखों रुपये ठगने के आरोप में बेंगलुरू की रहने वाली मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा नगमा खान को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया. बेंगलुरू के एक द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र रंजित बालान से परीक्षा में पास कराने के नाम पर 32 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 5:56 AM
जलपाईगुड़ी. डॉक्टरी की परीक्षा में पास कराने के लिये लाखों रुपये ठगने के आरोप में बेंगलुरू की रहने वाली मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा नगमा खान को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया.

बेंगलुरू के एक द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र रंजित बालान से परीक्षा में पास कराने के नाम पर 32 लाख रुपये ठगने के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने नगमा को दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में गिरफ्तार किया था.

नगमा के खिलाफ सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाने में मामला दर्ज है़ भक्तिनगर थाने की पुलिस बेंगलुरू से ट्रांजिट रिमांड पर नगमा को लेकर यहां आयी़ उसके बाद उसे जलपाईगुड़ी के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. बेंगलुरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र रंजित बालान के वकील अखिल विश्वास ने बताया कि नगमा के पिता अनवर हुसैन, भाई अरशद खान एवं मां यासिज खान को कर्नाटक की पुलिस ने दिसंबर के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया था. नगमा विभिन्न रैकेट के माध्यम से मेडिकल की परीक्षा में पास कराने के लिये छात्र-छात्रओं को ठगती थी़ इन लोगों ने अबतक करोड़ो रुपये की ठगी की है़ स्वयं मेडिकल कॉलेज में भरती होकर नगमा विद्यार्थियों को अपना शिकार बनाती रही है. नगमा के इस गैंग में गुवाहाटी के कुछ लोग भी शामिल हैं. इन लोंगो के पास से 58 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किये हैं.

Next Article

Exit mobile version