नव वर्ष:बनाये जा रहे महानगर में वाच टावर, बाइक सवार पर विशेष निगरानी

कोलकाता: नव वर्ष के पहले महानगर में बाइक सवारों पर निगरानी करना कोलकाता पुलिस की विशेष प्राथमिकता होगी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक नव वर्ष के पहले 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक महानगर की सड़कों पर बाइक सवारों द्वारा बिना हेलमेट में काफी हुड़दंग की घटनाएं घटती है. फ्लाइओवर ब्रिज में रेस करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:01 AM
कोलकाता: नव वर्ष के पहले महानगर में बाइक सवारों पर निगरानी करना कोलकाता पुलिस की विशेष प्राथमिकता होगी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक नव वर्ष के पहले 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक महानगर की सड़कों पर बाइक सवारों द्वारा बिना हेलमेट में काफी हुड़दंग की घटनाएं घटती है. फ्लाइओवर ब्रिज में रेस करने के कारण कई मामले में बाइक सवारों की जान तक जा चुकी है.
इसके कारण नव वर्ष के पहले 31 दिसंबर की रात से लेकर जनवरी महीने में महानगर की सुरक्षा व्यवस्था बाइक सवारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 31 दिसंबर से जनवरी तक महानगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि महानगर में नव वर्ष की सुरक्षा को लेकर पूरे महानगर में कुल 108 पुलिस पिकेट बनाये गये है.

कुल 10 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती पूरे महानगर में की गयी है. इसके अलावा पार्क स्ट्रीट में कुल 15 पुलिस असिसटेंट बूथ बनाया गया है. पूरे पार्क स्ट्रीट को पांच जोन में विभक्त किया गया है. पार्क स्ट्रीट के चारों तरफ कुल 11 वाच टावर बनाये गये है. इसके अलावा कुल आठ क्वीक रेस्पांस टीम की गीड़ियां महानगर की सड़कों में गश्त लगाती रहेगी. मनचलों पर निगरानी करने के लिए कुल 20 सिटी वाच की टीम मोटरसाइकल में बाइक सवारों पर नजर रखेगी. महानगर के कुछ फ्लाइओवर ब्रिज के दोनों तरफ व ब्रिज के ऊपर भी पुलिस की टीम मौजूद रहेगी. 31 दिसंबर की शाम को महानगर के धार्मिक स्थलों के अलावा बाजारों व बार व क्लब के आस-पास सफेद लिवास में पुलिस की टीम तैनात रहेगी.

Next Article

Exit mobile version