जीत: सेवानिवृत कर्मचारियों की मांग को कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड ने स्वीकारा,एक जनवरी से पेंशन में वृद्धि

कोलकाता : सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को आखिरकार कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने एक जनवरी 2016 से उनके पेंशन में वृद्धि करने का फैसला किया है. कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर कमेटी के बैनर तले बोर्ड के चार महिलाओं सहित आठ सेवानिवृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 2:37 AM
कोलकाता : सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को आखिरकार कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने एक जनवरी 2016 से उनके पेंशन में वृद्धि करने का फैसला किया है. कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर कमेटी के बैनर तले बोर्ड के चार महिलाओं सहित आठ सेवानिवृत कर्मचारी 21 दिसंबर से अनशन पर बैठे हुए थे, उन्होंने अपनी मांग को लेकर पथावरोध भी किया था, इसके बाद उनका आंदोलन रंग लाया और कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड ने उनके बकाया पेंशन का भुगतान सहित पेंशन में वृद्धि की मांग को स्वीकार कर लिया है.

बुधवार को इस संबंध में बोर्ड के सचिव (आइ/सी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक जनवरी 2007 के पहले रिटायर होनेवाले 5473 पेंशनधारी के पेंशन में सात प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, इसके अलावा एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2011 के बीच रिटायर होनेवाले 230 पेंशनधारियों के पेंशन में छह प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जो एक जनवरी 2016 से लागू होगा.

इस संबंध में कलकत्ता डॉक लेबर बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर कमेटी के संयुक्त सचिव अबुल कलाम ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा नहीं मिलने के कारण उनको काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था. आज उनका आंदोलन रंग लाया है.
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के उप चेयरमैन ने अनशन करनेवाले सेवानिवृत कर्मचारियों से अनशन तोड़ने का आवेदन किया. बोर्ड द्वारा इसकी घोषणा किये जाने के बाद अनशनरत सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपना अनशन तोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version