पुलिस को सूचित करने पर लेक थाने के अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि नैहाटी की रहनेवाली पीड़िता को बहला कर वह उसे महानगर लाया था.
इसके बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म के बाद उसे मंगलवार रात को लेक इलाके के प्रिया सिनेमाहॉल के पास ले गया था. वहां किसी बात पर दोनों में बहस होने के कारण युवती के साथ वह मारपीट कर रहा था. पीड़िता से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह मानसिक तौर पर बीमार है. इसके कारण वह आरोपी के बातों में आकर उसके साथ नैहाटी से महानगर आ गयी थी.