मेरे बेटे को वापस लाने में मदद करें
मलयेशिया में बंधक बने युवक की मां ने सीएम से लगायी गुहार, कहा हावड़ा : पिछले चार महीने से वार्ड 29 के 14, राउंडटैंक लेन के रहनेवाले विनय जायसवाल को मलयेशिया के परसियन पासक बुकिट जेलुटोंग के इंडस्ट्रीयल पार्क से छुड़ा कर वापस भारत लाने के लिए उसकी मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद […]
मलयेशिया में बंधक बने युवक की मां ने सीएम से लगायी गुहार, कहा
हावड़ा : पिछले चार महीने से वार्ड 29 के 14, राउंडटैंक लेन के रहनेवाले विनय जायसवाल को मलयेशिया के परसियन पासक बुकिट जेलुटोंग के इंडस्ट्रीयल पार्क से छुड़ा कर वापस भारत लाने के लिए उसकी मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगायी है.
इस संबंध में दुखियारी मां ने बुधवार को वार्ड पार्षद शैलेश राय से मुलाकात की, जहां उन्होंने मदद देने का भरोसा दिलाया. गुरुवार को पार्षद उसकी मां को लेकर कृषि विपणन मंत्री अरुप राय के कार्यालय पहुंचे. वहां मंत्री ने पूरी सहायता देने का वचन दिया. मंत्री की तत्परता से पार्षद और विनय जायसवाल की मां नबान्न स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की.
इस संबंध में मंत्री अरुप राय ने कहा कि किसी भी तरीके से हम उसे मलयेशिया से वापस लायेंगे. उन्होंने कहा कि वहां फंसे तीस अन्य युवकों के संबंध में सरकार जानकारी हासिल कर रही है. उन्होंने पार्षद शैलेश राय की सक्रियता की प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि विनय जायसवाल अगस्त में फ्यूचर विजन आइड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के बहकावे में आकर वेल्डिंग की नौकरी के लिए मलयेशिया चला गया था.
कंपनी से साथ हुए एक समझौते में साफ लिखा है कि उसे इस नौकरी के एवज में 23000 रुपये महावार मिलेंगे, जिसकी लालच में वह बर्न कंपनी की नौकरी छोड़ कर चला गया. लेकिन जब वहां पहुंचा तो उसे वेल्डिंग की नौकरी न देकर, उसे एक ऐसे कंपनी में नौकरी लगा दी, जहां उससे शौचालय साफ करवाया जाता है.
विनय की मां के अनुसार उसके द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. जिससे उसके शरीर पर काले-काले निशान पड़ गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत करा दिया गया है. मलयेशिया दूतावास से इस संबंध में संपर्क किया जा रहा है.
दलाल हैं सक्रिय
विनय की मां से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने चंगुल में फंसाने के लिए फ्यूचर विजन के कई दलाल सक्रिय हैं, जो मोटी रकम का लालच देकर यहां से युवकों को मलयेशिया, सउदी अरब, हांगकांग, जकार्ता आदि देशों में भेजते हैं, लेकिन जब ये युवक वहां जाते हैं तो सच्चाई का पता चलता है. विनय भी बांकड़ा के एक दलाल के बहकावे में आ गया.