Advertisement
आज रहेगी कड़ी सुरक्षा
-सभी पर्यटन व धार्मिक स्थलों में पुलिस की तैनाती कोलकाता : नव वर्ष की शुरुआत के पहले गुरुवार रात से ही कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर के सभी पर्यटन स्थलों के अलावा धार्मिक स्थलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. स्थानीय थानों के वर्दीवाले पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा लालबाजार की ओर […]
-सभी पर्यटन व धार्मिक स्थलों में पुलिस की तैनाती
कोलकाता : नव वर्ष की शुरुआत के पहले गुरुवार रात से ही कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर के सभी पर्यटन स्थलों के अलावा धार्मिक स्थलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. स्थानीय थानों के वर्दीवाले पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा लालबाजार की ओर से सफेद पोशाक में पुलिस की निगरानी जारी है.
नव वर्ष के पहले महानगर में बाइक सवारों व मनचलों पर निगरानी को लेकर कोलकाता पुलिस की क्राइम मीटिंग में पहले ही पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने थाना प्रभारियों को सतर्क किया था.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक नव वर्ष के पहले सप्ताह में महानगर की सड़कों पर बाइक सवारों द्वारा बिना हेलमेट हुड़दंग की घटनाएं रोकने के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. मोटर साइकल पेट्रोलिंग से मनचलों पर निगरानी रखी जा रही है.
महानगर के कुछ बड़े फ्लाइओवर ब्रिज में सफेद पोशाक में थाने के तरफ से पुलिस की तैनाती की गयी है. जिससे फ्लाइओवर ब्रिज में रेसिंग की घटना को रोकी जा सके. 31 दिसंबर की रात से पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके अलावा विभिन्न बड़े मार्केट प्लेस, बड़े शापिंग मॉल में पुलिस निगरानी कर रही है.
कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मनचलों से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उधर, पुलिस ने कुल 57 मनचलों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गुरुवार देर रात नौ बजे के करीब पूरे महानगर में कुल 39 मनचलों को गिरफ्तार किया गया था. देर रात 11 बजे इसकी संख्या 57 हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement