दबोचा गया नकली पुलिसवाला
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का डीआइजी बता कर जताता था धौंस कोलकाता : नववर्ष की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान महानगर के पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बुधवार की रात को एक नकली पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देवराज मजुमदार उर्फ सुजन है. वह सॉल्टलेक के इसी ब्लॉक का रहनेवाला है. […]
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का डीआइजी बता कर जताता था धौंस
कोलकाता : नववर्ष की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान महानगर के पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बुधवार की रात को एक नकली पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देवराज मजुमदार उर्फ सुजन है.
वह सॉल्टलेक के इसी ब्लॉक का रहनेवाला है. पुलिस को उसके पास से एक नकली पहचान पत्र भी मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह खुद को दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच का डीआइजी बताया करता था. उसके पास से पुलिस ने एक कीमती कार भी जब्त किया है. इस घटना में पुलिस मुबारक हुसैन नामक उसके एक और साथी की तलाश कर रही है. वह कार मुबारक हुसैन की है, जिसमें वह सवार था. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर उसे छह जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्क स्ट्रीट इलाके में बुधवार की रात को एक होटल के पास एक व्यक्ति को पार्किंग को लेकर दूसरे एक व्यक्ति से झगड़ते देखा गया. इस दौरान वह खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का डीएसपी होने का धौंस दिखाकर वहां खड़े अन्य लोगों को झूठे मामले फंसाने की धमकी देने लगा.
इधर, खबर पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को उस व्यक्ति के पहनावे पर शक हुआ. खुद को धमकी देनेवाला व्यक्ति लंबी चोटी भी रखे हुए था, जो कि किसी भी डीएसपी के लिए संभव नहीं था. लिहाजा उससे पूछताछ की गयी, तो उसने दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीएसपी का कार्ड दिखाया.
इसकी जांच करने पर वह कार्ड नकली निकला. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके साथ नीली बत्ती की लाखों की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. जांच में उसके फरजी पुलिसवाले होने के बारे में आश्वस्त होने के बाद देवराज को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में उन्हें पता चला कि खुद के डीएसपी होने का धौंस दिखाकर देवराज महानगर के कई व्यापारियों और होटल मालिकों से मोटी रकम ऐंठता था. अब तक कितने लोगों से वह वसूली कर चुका है. इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.