धोखाधड़ी करनेवालों पर हो कार्रवाई
कांग्रेस ने निवेशकों के मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कोलकाता : कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करनेवाले दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा है कि […]
कांग्रेस ने निवेशकों के मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता : कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करनेवाले दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा है कि महानगर के हेस्टिंग्स के मुंशी प्रेम चंद सरणी में निर्मित एक बहुमंजिली इमारत देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, क्योंकि उस गगनचुंबी इमारत से सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का पूरा परिसर एवं वहां चल रही गतिविधियां साफ दिखायी देती हैं.
इस संबंध में कोलकाता नगर निगम से भी संपर्क किये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अपने पत्र में श्री सोहराब ने लिखा है कि जिस कंपनी ने इस इमारत का निर्माण किया है, उस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि आरोपी कंपनी के प्रमोटर राजा राम सराफ एवं निकेत सराफ ने कई निवेशकों के साथ धोखधड़ी की है आैर उनके खिलाफ महानगर के शेक्सपीयर सरणी थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ एक भी एफआइआर दर्ज नहीं किया है. श्री सोहराब ने आराेप लगाया कि इन दोनों का तृणमूल के आसिफ खान से संपर्क होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, स्वयं आसिफ खान भी आर्थिक अनियमितता एवं धोखाधड़ी के कई मामलों में लिप्त हैं.
श्री सोहराब ने अपने पत्र में दावा किया है कि कांग्रेस इस मामले को विधानसभा के अगले सत्र में भी उठायेगी. मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि आप अक्सर अपनी सरकारी इमानदारी, निष्पक्षता इत्यादि की काफी बातें करती हैं.
पर ऐसा हो नहीं पा रहा है. अब देखना यह है कि इस मामले को आपके संज्ञान एवं रिकॉर्ड में लाने के बाद क्या होता है. श्री सोहराब ने मुख्यमंत्री से कांग्रेस विधायक दल की आेर से मांग की है कि वह फौरन कोलकाता पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी करें.