राज्य कमेटी का फैसला अहम : येचुरी
माकपा और कांग्रेस की संभावित गंठबंधन के मुद्दे को मिला बल कोलकाता : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए माकपा और कांग्रेस के संभावित गंठबंधन पर कयास लगने तेज हो गये हैं. इस मसले पर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का रूख भी नरम दिखायी […]
माकपा और कांग्रेस की संभावित गंठबंधन के मुद्दे को मिला बल
कोलकाता : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए माकपा और कांग्रेस के संभावित गंठबंधन पर कयास लगने तेज हो गये हैं. इस मसले पर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का रूख भी नरम दिखायी दे रहा है. महानगर में चलने वाले पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की समाप्ति पर उनकी ओर से ऐसा ही संकेत मिला.
माकपा और कांग्रेस के बीच गंठबंधन की संभावना के विषय में माकपा महासचिव ने कहा कि पार्टी की राज्य कमेटी का फैसला काफी महत्वपूर्ण है. राज्य में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को लेकर यदि पार्टी की पश्चिम बंगाल कमेटी प्रस्ताव देती है तो केंद्रीय कमेटी अंतिम फैसला करेगी.
अधिवेशन के समापन सत्र के बाद येचुरी ने संवाददाताओं से कहा कि गंठबंधन का मुद्दा अधिवेशन के एजेंडे में नहीं था. जहां जक चुनावी रणनीति की बात है तो इस मुद्दे पर प्राथमिक चर्चा तो राज्य कमेटी को ही करना होगा. राज्य कमेटी चर्चा करेगी और ठोस हालात पर फैसला करेगी.
राज्य कमेटी के फैसला लिये जाने पर वे माकपा केंद्रीय कमेटी और पोलित ब्यूरो को प्रस्ताव भेजेंगे और वहां ही इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. ध्यान रहे कि विगत बुधवार को गंठबंधन के मुद्दे पर माकपा पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा था कि बंगाल की मौजूदा परिस्थिति एक्सट्रा आर्डिनरी है. उन्होंने समय और हालात के अनुरूप ही निर्णय लेने की बात कही थी.
बन रहे राजनीतिक हालातों से निबटने के लिए पार्टी में लचीली नीति रही है और साथ ही कहा कि राजनीति में ‘हां’ और ‘ना’ कुछ नहीं कहा जाता. कथित तौर पर तृणमूल सरकार के प्रति लोगों में काफी रोष है. लोगों के बीच तृणमूल को सत्ता से उखाड़ फेंकने के मत को बल मिल रहा है. चुनावी रणनीति तय करते वक्त हर पहलुओं पर गौर किया जायेगा.