नववर्ष पर भी नहीं बच पायी पुलिस, युवकों ने की मारपीट
कोलकाता. नववर्ष के आगाज के साथ महानगर की दो जगहों पर पुलिसवालों के साथ युवकों ने मारपीट की. पहली घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे घटी. यहां पुलिस के साथ बदसलूकी व मारपीट के आरोप में दो युवकों सूरज सिंह व सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों न्यू अलीपुर […]
कोलकाता. नववर्ष के आगाज के साथ महानगर की दो जगहों पर पुलिसवालों के साथ युवकों ने मारपीट की. पहली घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे घटी. यहां पुलिस के साथ बदसलूकी व मारपीट के आरोप में दो युवकों सूरज सिंह व सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों न्यू अलीपुर व उत्तरपाड़ा के रहनेवाले हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां एक टेलीकॉम कंपनी के स्टोर के पास पार्क स्ट्रीट थाने के सब इंस्पेक्टर सुमित दत्ता ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान दो युवक सड़क पार करने के लिए खड़े थे. सड़क पार कराने में देर होने पर दोनों युवक सुमित दत्ता को अपशब्द कहने लगे. जवाब देने पर दोनों ने उनके साथ बदसलूकी भी की. इसके बाद दोनों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने से अतिरिक्त फोर्स को वहां भेज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें छह दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया.
दूसरी घटना फूलबागान थाना अंतर्गत स्वभूमि के पास गुरुवार रात लगभग 12 बजे घटी. वहां ड्यूटी के दौरान पुलिस के साथ गाली-गलौज करने व विरोध करने पर उनके साथ मारपीट के आरोप में एक महिला व एक पुरुष को फूलबागान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विदिशा आचार्य देबज्योति राय हैं. दोनों रिजेंट पार्क इलाके के पूर्व पुटियारी के रहनेवाले हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों स्वभूमि में नाइट पार्टी में शामिल होने आये थे. वहां से निकलकर घर लौटने के दौरान ड्यूटी कर रहे एक सब इंस्पेक्टर के साथ उनकी कहासुनी हो गयी. इसमें महिला ने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद महिला को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. नववर्ष की शुरुआत में ही इस तरह से पुलिसवालों के साथ मारपीट की घटना से पुलिसवालों में क्षोभ है.