प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात को छुट्टी लेकर हेयर स्ट्रीट इलाके में गंगा नदी के पास एक होटल में दोनों कांस्टेबलों ने शराब के नशे में प्रवेश किया. 25 वर्षीय युवती का आरोप है कि शराब के नशे में दोनों ने उसके साथ छेड़खानी की. होटल से बाहर निकलने के बाद भी दोनों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर धमकियां देने लगे.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने दोनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा कांस्टेबल फरार है. दोनों हरिदेवपुर थाने के कांस्टेबल हैं और 31 दिसंबर की रात छुट्टी लेकर गंगा नदी के किनारे होटल में शराब के नशे में आये थे. मामले की जांच की जा रही है.