कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में चोरी की घटनाओं में आये दिन इजाफा हो रहा है. इन घटनाओं पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम रही है. चोर इतने बैखौफ हो गये है कि अब पुलिस वालों के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम देनें में उन्हें कोई भय नहीं. ऐसी ही चोरी की एक घटना शुक्रवार की देर रात बैरकपुर के बनर्जी पाड़ा निवासी तारक नाथ दास के घर हुई. तारक नाथ पूर्व पुलिसकर्मी हैं. घटना के वक्त वह घर में मौजूद नहीं थे.
क्या है घटना : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत वह 19 दिसबंर से ही जलपाइगुड़ी अपने बेटे के घर गये हुए थे.शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा की उनके घर का मुख्य दरवाजे का लाता टूटा है.
लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलामारी का दरवाजा खुला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने आलमारी से दो भरी सोना और 5 हजार रुपया नकद उड़ा ले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.