राज्य में सुरक्षा चाक-चौबंद

पठानकोट में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने िकया अलर्ट यात्रियों के सामान की गहन जांच हावड़ा : पंजाब में हुए आतंकवादी हमले के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. किसी भी आतंकी घटना से निबटने के लिए स्टेशन पर पख्ता इंतजाम किये गये हैं. शनिवार को रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:12 AM
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने िकया अलर्ट
यात्रियों के सामान की गहन जांच
हावड़ा : पंजाब में हुए आतंकवादी हमले के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. किसी भी आतंकी घटना से निबटने के लिए स्टेशन पर पख्ता इंतजाम किये गये हैं. शनिवार को रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया. यात्रियों के सामान की गहन जांच की गयी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व रेलवे के जेनरल मैनेजर आरके गुप्ता ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी राय जाहिर की थी. शनिवार को हावड़ा स्टेशन से छूटनावेली सभी दूरगामी ट्रेनों की पड़ताल की गयी. इस कार्य में स्नीफर डॉग को लगाया गया था.
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि जब तक देश में आयी विपत्ति टल नहीं जाती, तब तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. उन्हो‍ंने कहा कि आरपीएफ और जीआरपी के जवान एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही गुप्तचर विभाग के लोग भी हावड़ा स्टेशन पर तैनात है. उन्होंने कहा कि स्टेशन की सभी सीसीटीवी कैमरों को ठीक कर लिया गया है. उन्हें 360 डिग्री तक फुटेज लेने लायक बनाया गया है. इसके अलावा हार्ड मेटल डिटेक्टर से सामान तथा संदिग्ध यात्रियों की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यात्रियों के ठहराववाले क्षेत्र में अरपीएफ को तैनात किया गया है. जहां एक रेल आरपीएफ जवान ड्यूटी करते थे, वहां पांच-पांच जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. उनका कहना है कि हावड़ा व सियालदह सहित पूर्व रेलवे में रोजाना 33 लाख यात्री यात्रा करते हैं, हालांकि इतने लोगों की जांच करना संभव नहीं है. फिर भी सामान की जांच अवश्य की जा रही है.
बागडोगरा व हासीमारा में सुरक्षा कड़ी
सिलीगुड़ी. पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना के पूर्वोत्तर में दो प्रमुख एयरपोर्ट बागडोगरा एवं हासीमारा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
उत्तर बंगाल के अन्य एयरपोर्ट कूचबिहार एवं सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी), कूचबिहार, अलीपुरद्वार, मालदा, बालुरघाट स्टेशन व अन्य, राष्ट्रीय राजमार्गों (हाइवे), ऐतिहासिक इमारतों, स्मारकों, महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों, पेट्रोल पंपों,भीड़-भाड़ वाली जगहों के अलावा हरेक संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. उत्तर बंगाल से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमाओं बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के अलावा अंतरराज्जीय सीमाएं प्रतिबंधित आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के शहीद दिवस (26 दिसंबर) से ही सील है. इन सीमाओं पर सतर्कता वापस बढ़ा दी गयी है.
वहीं, सिलीगुड़ी की सुरक्षा भी मेट्रॉपोलिटन पुलिस ने जवानों की संख्या बढ़ा दी है.
शहर के बाहरी सीमा, हाइवे एवं प्रमुख सड़कों पर पुलिस ने नाका चेकिंग शुरू कर दी है. शहर में प्रवेश करनेवाले हरेक वाहनों की गहन तफ्तीश की जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी की माने तो पाकिस्तान की सीमा से और भी कई दहशतगर्द भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

Next Article

Exit mobile version