राज्य की छह विस सीटों के उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 69.29 % मतदान
राज्य की छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कई जगहाें से हिंसा की खबरें सामने आयी हैं. छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 69.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
कोलकाता. राज्य की छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कई जगहाें से हिंसा की खबरें सामने आयी हैं. छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 69.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम पांच बजे तक कूचबिहार जिले के सिताई में 66.35, अलीपुरदुआर के मदारीहाट में 64.14, उत्तर 24 परगना के नैहाटी में 62.10 व हाड़ोवा में 73.95, पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर में 71.85 और बांकुड़ा के तालडांगरा में 75.20 प्रतिशत वोट पड़े हैं. निर्धारित समय के बाद भी मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. सुबह मतदान शुरू होने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आने लगीं. कूचबिहार के सिताई में तृणमूल नेता मतिउर रहमान पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को डराने-धमकाने का आरोप है. भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की है. दूसरी तरफ, तृणमूल सांसद जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया ने केंद्रीय बलों पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. मेदिनीपुर में इसे लेकर तृणमूल प्रत्याशी सुजय हाजरा की केंद्रीय बलों के जवानों से तीखी बहस हुई. इसी विधानसभा क्षेत्र में एक भाजपा नेता को तृणमूल समर्थकों द्वारा पीटे जाने का आरोप है. मदारीहाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार की गाड़ी पर पथराव किया गया. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है