महिला वकील के अकाउंट से उड़ाये 69 हजार रुपये

बैंक मैनेजर का परिचय देकर एक महिला वकील के अकाउंट का सारा डिटेल्स लेकर उनके अकाउंट से 69 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:30 AM

प्रतिनिधि, बनगांव

बैंक मैनेजर का परिचय देकर एक महिला वकील के अकाउंट का सारा डिटेल्स लेकर उनके अकाउंट से 69 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. पीड़िता का नाम मीना राय भौमिक है.

उन्होंने घटना की बनगांव साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें एक नंबर से फोन आया था और फोन करनेवाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर उनके अकाउंट बंद होने की बात कहकर उसे तुरंत चालू रखने के लिए अकाउंट की सारी जानकारी मांगी. साथ ही उनके मोबाइल पर चार बार ओटीपी भी आया, जिसे बता देने के बाद उनके अकाउंट से 69 हजार निकाल लिये गये. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने बनगांव साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version