परमा फ्लाइओवर पर पलटी कार एक की मौत, दो जख्मी

कोलकाता. साइंस सिटी के पास हाल ही में उदघाटन किये गये परमा फ्लाइओवर ब्रीज के ऊपर अचानक नियंत्रण खोकर एक कार पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर वहां आमिर खान नामक कार चालक की मौत हो गयी, जबकि पिछली सीट पर बैठे सलमान खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:02 AM
कोलकाता. साइंस सिटी के पास हाल ही में उदघाटन किये गये परमा फ्लाइओवर ब्रीज के ऊपर अचानक नियंत्रण खोकर एक कार पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर वहां आमिर खान नामक कार चालक की मौत हो गयी, जबकि पिछली सीट पर बैठे सलमान खान और साहिल मुनाल नामक दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. तीनों पोर्ट इलाके के वाटगंज के सुधीर बोस रोड के रहने वाले है.

घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है. घटना की सूचना पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वाटगंज इलाके से तीन युवक तेज रफ्तार से कार चलाकर एयरपोर्ट किसी रिश्तेदार को लाने जा रहे थे. सुबह कुहासा होने के कारण ब्रिज से उतरते समय वह तेज रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर सके.

इसके कारण ब्रिज से उतरते समय बाइपास के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. जांच में पता चला कि कार आमिर खान चला रहा था, इसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी. तीनों युवकों को दुर्घटना के बाद चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सा के दौरान आमिर खान की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस घटना के कारण इलाके में शोक व्याप्त है.