बैंक खाते से उड़ाया 74.5 लाख
कोलकाता: एक निजी कंपनी को फिसिंग मेल भेज कर उसकी वेबसाइट हैक करके उसके बैंक अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 74.49 लाख रुपये उड़ा लेने के आरोप में दो युवकों को चेन्नई से दबोचा गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू गोपीनाथ उर्फ टी राजा (36) और एम जीवानंदन (44) बताये गये हैं. राजू […]
कोलकाता: एक निजी कंपनी को फिसिंग मेल भेज कर उसकी वेबसाइट हैक करके उसके बैंक अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 74.49 लाख रुपये उड़ा लेने के आरोप में दो युवकों को चेन्नई से दबोचा गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू गोपीनाथ उर्फ टी राजा (36) और एम जीवानंदन (44) बताये गये हैं. राजू चेन्नई के सइदापेटा का रहनेवाला व एम जीवानंदन चेन्नई के जैन नगर स्थित अरुणपक्कम का रहनेवाला है. डलहौसी इलाके में स्थित कंपनी की तरफ से संदीप गोयल की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. गिरफ्तारी के बाद एम जीवानंद के सीने में दर्द होने के कारण उसे चेन्नई के ही एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. जबकि अन्य आरोपी राजू को स्थानीय अदालत में पेश कर उसे महानगर लाया जा रहा है. राजू के दो बैंक अकाउंट से पुलिस ने बीस लाख रुपये जब्त किये हैं. बाकी रुपये को जब्त करने के लिए इनके साथ अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
कैसे बैंक अकाउंट से उड़ाये रुपये
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गत 31 जुलाई की रात से एक अगस्त के बीच डलहौसी स्थित स्टील व क्लस्टर का व्यापार करने वाली कंपनी गोयल फोरजिंग कंपनी में यह घटना घटी. कंपनी की तरफ से संदीप गोयल ने उनके पास कंपनी के बैंक अकाउंट से 74.49 लाख रुपये गायब होने की शिकायत घटना के एक महीने बाद दो नवंबर को हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग ने मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू की.
जांच में पुलिस को पता चला कि कंपनी की वेबसाइट हैक करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस कंपनी के बैंक अकाउंट से रुपये चैन्नई में रुपये ट्रांसफर किये गये थे. लिहाजा पुलिस की एक टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई. वहां के स्थानीय पुलिस की मदद लेकर दोनों को गिरफ्तार किया. इसके बाद राजू के दो नाम से खोले गये बैंक अकाउंट को सील कर उन्होंने 20 लाख रुपये जब्त किये है. इस मामले में और भी युवक जुड़े हुए है. जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. राजू को महानगर लाया जा रहा है.