कसबा : गला घोंट कर महिला का कत्ल
कोलकाता. कसबा इलाके के नस्कर हाट रोड के उत्तरपाड़ा में एक महिला का गला घोट कर कत्ल कर दिया गया. मृतका का नाम कमला राजवंशी (55) बताया गया है. फ्लैट के किचन से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. घटना सोमवार रात 8.30 बजे की है. वह उस फ्लैट में अपनी नतिनी के साथ […]
कोलकाता. कसबा इलाके के नस्कर हाट रोड के उत्तरपाड़ा में एक महिला का गला घोट कर कत्ल कर दिया गया. मृतका का नाम कमला राजवंशी (55) बताया गया है. फ्लैट के किचन से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. घटना सोमवार रात 8.30 बजे की है. वह उस फ्लैट में अपनी नतिनी के साथ रहती थी.
पास के इलाके के फ्लैट में उसकी बेटी रहती है. नतिनी ने ही घटना की जानकारी कसबा थाने की पुलिस को दी थी. पुलिस को उसने बताया कि वह ट्यूशन से घर लौटी तो दरवाजा खुला पाया.
फ्लैट के अंदर घुसने पर किचन में नानी को अचेत हालत में पड़ा देखा. फ्लैट में सारे सामान बिखरे पड़े थे. सूचना पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची और प्राथमिक जांच में पाया कि महिला का गला घोट कर कत्ल किया गया है. घर से काफी सामान भी गायब थे. पुलिस को प्राथमिक शक है कि प्रॉपर्टी के कारण महिला की हत्या की गयी होगी. लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम भी कसबा थाने के अधिकारियों के साथ मामले की जांच में जुट गयी है. इलाके के लोग काफी दहशत में है.