सरेंडर करने सीएम आवास पहुंचे नौ माओवादी
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल के पास सरेंडर करने सोमवार दोपहर नौ व्यक्ति पहुंचे थे. सभी खुद को सीपीआइ (माओवादी) जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य बता रहे थे. माओवादियों के सरेंडर करने पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये जानेवाले राहत पैकेज देने की वे मांग भी कर […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल के पास सरेंडर करने सोमवार दोपहर नौ व्यक्ति पहुंचे थे. सभी खुद को सीपीआइ (माओवादी) जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य बता रहे थे. माओवादियों के सरेंडर करने पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये जानेवाले राहत पैकेज देने की वे मांग भी कर रहे थे. सरेंडर करनेवाले लोगों के नाम जितेन महतो उर्फ सुरोजीत (35), शंभु महतो (26), राजू दास (30), कुशेर महतो (40), हापेन मुर्मू (33), मिथुन हेम्ब्रम (26), धनीराम मुर्मू (28), मिहिर महतो (22) और सिंघ्राई किस्कू (35) है.
सभी बीनपुर व जामबनी के रहनेवाले हैं. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार दोपहर 12.30 बजे के करीब नौ संदिग्ध युवक मुख्यमंत्री आवास स्थल के पास बने पुलिस कियाॅस्क में पहुंचे. सभी ने खुद को बीनपुर व जामबनी के सीपीआइ (माओवादी) सेल का सक्रिय सदस्य बताया और पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर करने की बात कही. यह जानकारी पाते ही ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसवाले चौंक पड़े और कालीघाट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. तत्काल अतिरिक्त फोर्स को वहां भेज कर सभी नौ लोगों को कालीघाट थाने लाया गया और पूछताछ हुई.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनसे पूछताछ के आधार पर जांच में पता चला कि इनमें से कुछ के नाम पर जामबनी थाने में शिकायत भी दर्ज है. इस जानकारी के बाद सभी को कोलकाता पुलिस के आइबी दफ्तर में ले जाया गया. वहां आइबी के अधिकारी उन सभी से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारों की माने तो जांच में अगर ये सभी असल में माओवादी क्रियाकलाप से संलिप्त पाये गये तो इतने तादात में सीएम आवास स्थल के पास माओवादियों के सरेंडर करने की पहली घटना होगी. पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी एक या दो की संख्या में इस तरह के लोग यहां आते रहे हैं.