तृणमूल नेता ने PM MODI पर दिया विवादित बयान

पठानकोट / इसलामाबाद : पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद राजग सरकार की मुश्‍किलें बढ़ गयी है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस हमले के बाद लगातार कटाक्ष कर रहा है. जहां आज इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस नेता इदरिस अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 12:05 PM

पठानकोट / इसलामाबाद : पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद राजग सरकार की मुश्‍किलें बढ़ गयी है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस हमले के बाद लगातार कटाक्ष कर रहा है. जहां आज इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस नेता इदरिस अली ने विवादित बयान दे दिया है. इदरिस अली ने आज कहा कि मेरा मानना है कि मोदी का लिंक आतंकियों के साथ है. यही वजह है कि आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया. उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है. नहीं तो पीएम के पाकिस्तान दौरे के फौरन बाद यह हमला क्यों हुआ ? इदरिस अली के बयान ने तृणमूल ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय है. इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.

इधर, पाकिस्तान का संबंध स्पष्ट होने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को बात की. इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित व निर्णायक कार्रवाई का वादा किया, जिसके बारे में विशिष्ट व कार्रवाई करने योग्य सूचना उपलब्ध करायी गयी है. इस बीच खबर है कि पाक सरकार ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. शरीफ की ओर से टेलीफोन तब किया गया जब हमले में पड़ोसी देश का संबंध स्पष्ट हो गया है. एनआइए प्रमुख शरद कुमार ने कहा कि इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि हमलावर पाकिस्तान से थे. वहीं, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ऐसे संकेत हैं कि आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किये गये कुछ उपकरण पाकिस्तान निर्मित हैं. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने भारतीय समकक्ष से बात की.

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर आतंकी हमले में हुई जनहानि पर दुख जताया और कहा कि आतंकी दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को हमेशा ही पटरी से उतारने का प्रयास करते हैं. हम आपकी ओर से मुहैया कराये गये सुराग व सूचना के आधार पर जांच करेंगे. वहीं पीएमओ के बयान में कहा गया है कि इस दौरान मोदी ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आपसी सहयोग से आतंकवाद से मुकाबले का संकल्प व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version