हार के साथ दबोचे गये चार छिनताईबाज
कोलकाता: महानगर के तीन अलग-अलग जगहों में हार छीन कर भागने वाले तीन बदमासों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम छोटू विश्वास उर्फ सुशांत विश्वास, शंभु मंडल, तश्लीम जावेद और सरफराज आलम बताये गये है. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. सभी को सव्रे पार्क, बाघाजतिन और नोनाडांगा […]
कोलकाता: महानगर के तीन अलग-अलग जगहों में हार छीन कर भागने वाले तीन बदमासों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम छोटू विश्वास उर्फ सुशांत विश्वास, शंभु मंडल, तश्लीम जावेद और सरफराज आलम बताये गये है. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. सभी को सव्रे पार्क, बाघाजतिन और नोनाडांगा से दबोचा गया है. महिलाओं के गले से छीने गये हार को उनके पास से बरामद कर लिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पहली घटना सात नवंबर को बालीगंज इलाके के रो लैंड में हुई थी. यहां रीना देवी (31) नामक एक महिला के गले से हार छीन कर बदमाश भाग निकले थे.
दूसरी घटना गरियाहाट इलाके के बालीगंज प्लेस में 17 नवंबर को हुई थी. पीड़िता रेनुका चौधरी ने इसकी शिकायत गरियाहाट थाने में दर्ज करायी थी. तीसरी घटना शेक्शपीयर सरणी इलाके के बेक बागान क्रासिंग में 29 नवंबर को घटी थी. यहां रानू घोष नामक पीड़िता ने हार छिनताई की शिकायत दर्ज करायी थी.
लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की और विभिन्न इलाकों से चारों को दबोच लिया. इनके पास से चोरी किये गये सोने का हार व एक बाइक जब्त की गयी है.