ममता को शांतिलाल जैन का खुला पत्र
कोलकाता: कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन ने राज्य की मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा है. मीडिया को जारी किये गये इस पत्र में श्री जैन ने खुद को मुख्यमंत्री का वफादार और ईमानदार समर्थक बताया है. उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग मां माटी मानुष की सरकार की छवि को धूमिल […]
कोलकाता: कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन ने राज्य की मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा है. मीडिया को जारी किये गये इस पत्र में श्री जैन ने खुद को मुख्यमंत्री का वफादार और ईमानदार समर्थक बताया है. उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग मां माटी मानुष की सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश में जुटे हैं.
इसका एक उदाहरण देते हुए उन्होंने लिखा है कि सीटीसी के छह डीपो को लीज देने के लिए परिवहन विभाग ने केपीएमजी नामक कंसलटेंसी फर्म को नियुक्त किया लेकिन उक्त एजेंसी व परिवहन विभाग इतनी जल्दबाजी में थे कि उन्होंने यह भी नहीं देखा कि एक डीपो हेरीटेज संपत्ति है. 129/4ए विधान सरणी में स्थित श्यामबाजार डीपो, हेरीटेज डीपो की श्रेणी में है.
श्री जैन ने मुख्यमंत्री से केपीएमजी को ब्लैक लिस्ट करने का अनुरोध करते हुए सीटीसी द्वारा उसे दी गयी राशि को जुर्माने के साथ वापस लेने का अनुरोध किया है. परिवहन विभाग में शामिल सदस्यों को भी सजा देने का भी उन्होंने अनुरोध किया है, ताकि लापरवाही बरतनेवाले अन्य सदस्यों को सबक मिले. इसके साथ ही श्री जैन ने डीपो को लीज देने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है.