कोलकाता से विदेश का सफर कठिन : तथागत
कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय का कहना है कि कोलकाता महानगर से विदेशों का सफर करना बेहद कठिन है. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की ओर से पर्यटन के मुद्दे पर आयोजित एक सम्मेलन में श्री राय ने कहा कि 60 के दशक में कैथे पैसेफिक, ब्रिटिश एयरवेज, केएलएम समेत दुनिया की सभी […]
कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय का कहना है कि कोलकाता महानगर से विदेशों का सफर करना बेहद कठिन है. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की ओर से पर्यटन के मुद्दे पर आयोजित एक सम्मेलन में श्री राय ने कहा कि 60 के दशक में कैथे पैसेफिक, ब्रिटिश एयरवेज, केएलएम समेत दुनिया की सभी नामचीन एयरलाइंस के फ्लाइट नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचते थे, लेकिन अब सभी ने अपनी उड़ान यहां से बंद कर दी है,
जिसके कारण अब कोलकाता से सीधे पश्चिमी यूरोप, जर्मनी, जापान, ब्राजील इत्यादि जाना संभव नहीं हो पाता है. कोलकाता एयरपोर्ट देश के बेहतरीन एयरपोर्ट में से एक है. विदेशी एयरलाइंस कंपनियों के नहीं आने का मुख्य कारण बिजनेस क्लास के यात्रियों का नहीं होना है, क्योंकि केवल इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को ढोकर कोई एयरलांइस कंपनी चल नहीं सकती है.
श्री राय ने कहा कि हमारे देश में आैर विशेष रूप से उत्तर-पूर्व में पर्यटन उद्योग के विकास की अपार संभावना है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत आैर बांग्लादेश के बीच वाटर टूरिज्म की काफी संभावना है. दोनों देशों के बीच अगर क्रूज परिसेवा शुरू की जाये, तो काफी लाभदायक होगा. पर, वीजा एक बड़ी समस्या है.
इस संबंध में काफी लोगों ने उनसे शिकायत की है. श्री राय ने बताया कि हाल ही में वह बांग्लादेश की यात्रा पर गये थे, वहां से लौट कर उन्होंने वीजा मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की है.