कोलकाता : दफ्तर में साथ काम करनेवाली युवती ने प्रेम प्रस्ताव को ठुकराया तो एक युवक ने एक घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया. वह लड़की की अश्लील फेसबुक प्रोफाइल बना कर उसे बदनाम करने लगा.
इस घटना के कारण उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ गया. आरोपी का नाम अरूप कर्मकार (28) है. वह पेशे से बीपीओ का कर्मचारी है और हावड़ा का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को 20 सिमकार्ड मिले हैं, जो दूसरे लोगों के नाम से इस सिमकार्ड को खरीदा था और इसका इस्तेमाल किया था. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 20 जनवरी तक जेल हिरासत में भेजा गया है.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक मोचीपाड़ा इलाके की रहनेवाली 23 वर्षीया युवती ने गत अक्तूबर में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि किसी ने उसके नाम का फेसबुक पर एक नकली प्रोफाइल बनाया है, जिसमें उसकी तसवीर और उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया है.
उस प्रोफाइल में सैकड़ों अश्लील तसवीर लगायी गयी है. इसके कारण उसे कई अनजान लोगों के फोन आ रहे हैं और उसके साथ अभद्र और अश्लील बातें किये जा रहे हैं. इसके अलावा उसके मोबाइल नंबर में उसके कुछ दोस्तों के नाम से मैसेज भी आये हैं, जिसमें दोस्तों ने इस प्रोफाइल के जरिये उसे सजा देने की बात लिखी है. गत कुछ दिनों से वह फोन व मैसेज से परेशान होकर पुलिस से पास शिकायत करने व मदद के लिए आयी है.
मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी और उस नकली प्रोफाइल की जांच की गयी. जिस मोबाइल से उस प्रोफाइल को तैयार किया गया था. उसकी जांच करने पर पुलिस को एक के बाद एक कई सिमकार्ड के इस्तेमाल की जानकारी मिली. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 20 सिमकार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
प्यार से इनकार करने पर बदले की भावना से बनाया था प्रोफाइल
गिरफ्तार आरोपी अरूप कर्मकार ने पुलिस को बताया कि दोनों बीपीओ में काम करते थे. काम करने के दौरान दोनों अच्छे मित्र बन गये थे. इसी बीच उसे धीरे-धीरे युवती से प्यार हो गया था.
एक दिन उसके सामने प्यार का इजहार करने पर उसने ना सिर्फ इनकार किया, बल्कि उससे रिश्ता भी तोड़ दिया था. इसके बाद उसने बदला लेने की ठान ली और उसे बदनाम करने के लिए फेसबुक में उसके नाम का अश्लील प्रोफाइल तैयार किया. फर्जी कागजात से लिये गये सिमकार्ड की मदद से वह युवती के दोस्तों के नाम से उसे मैसेज भी भेजने लगा, जिससे उस पर शक ना हो. इस तरह से उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
इसके पहले भी दूसरे मामले में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके पहले भी एक अन्य युवती को फोन पर परेशान करने के आरोप में अरूप कर्मकार को 2013 में पाटुली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस मामले में उसे अदालत से जमानत मिल गयी थी.