हॉस्टल में छात्र ने लगायी फांसी
कोलकाता: कोलकाता विश्वविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी. घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित उदयण छात्र निवास में बुधवार की रात घटी. मृतक छात्र का नाम अर्धेदु शेखर नेय (22) है. वह दक्षिण 24 परगना के बासंती थानाअंतर्गत शिवगंज ग्राम का रहनेवाला था. […]
कोलकाता: कोलकाता विश्वविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी. घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित उदयण छात्र निवास में बुधवार की रात घटी. मृतक छात्र का नाम अर्धेदु शेखर नेय (22) है.
वह दक्षिण 24 परगना के बासंती थानाअंतर्गत शिवगंज ग्राम का रहनेवाला था. पढ़ाई के सिलसिले में वह कॉलेज स्ट्रीट के निर्मल चंद्र दे स्ट्रीट में एक हॉस्टल में रह रहा था. अर्धेदु के पिता अचिंत्य नेय के मुताबिक वह बुधवार सुबह वह अपने घरवालों से मिलकर हॉस्टल लौटा था.
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात जरूरी काम का हवाला देकर अर्धेदु अपने हॉस्टल के कमरे से कुछ देर के लिए उसके साथी को बाहर जाने के लिए कहा. काफी देर तक बाहर रहने पर भी अर्धेदु ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बाध्य होकर उसे आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया. अंत में हॉस्टल के अन्य छात्रों को साथ लेकर कमरे का दरवाजा तोड़ने पर अर्धेदु को कमरे के अंदरफंदे से लटकता देखा.
इसकी सूचना मोचीपाड़ा थाने के अधिकारियों को देने पर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया है. पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव बढ़ने के कारण जान देने का उल्लेख किया है.