सरकार ने गिनायीं उपलब्धियां
कोलकाता: राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले अपनी उपलब्धियों का बखान किया है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में 20 मई को सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने से पहले गुरुवार को वित्त मंत्री अमित मित्र ने तीन पुस्तिकाएं जारी कीं. ये हैं उन्नयने मानुषे साथे (बांग्ला में), पावर इन प्रोग्रेस-पावर इन पीपुल […]
कोलकाता: राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले अपनी उपलब्धियों का बखान किया है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में 20 मई को सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने से पहले गुरुवार को वित्त मंत्री अमित मित्र ने तीन पुस्तिकाएं जारी कीं.
ये हैं उन्नयने मानुषे साथे (बांग्ला में), पावर इन प्रोग्रेस-पावर इन पीपुल (इंगलिश में) व साधारण मानुषेर स्वाथे मानुषेर पदाक्षेप (बांग्ला में). पुस्तिका जारी करने के अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री मित्र ने कहा कि दो वर्षो के शासनकाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो को अंजाम दिया है.
किये बड़े-बड़े दावे
उन्होंने कृषकों के हित, बेरोजगार, अल्पसंख्यकों व छात्रों सहित विभिन्न वर्गो के हितों के लिए उठाये गये कदम का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में बंगाल का स्थान अव्वल है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी की दर 4.96 फीसदी है, जबकि बंगाल में यह दर 7.06 फीसदी है. राष्ट्रीय स्तर पर कृषि क्षेत्र में विकास की दर 1.89 फीसदी, बंगाल में 2.56 फीसदी, उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर 3.12 फीसदी व बंगाल में 6.24 फीसदी और सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर 6.59 फीसदी व बंगाल में विकास की दर 9.48 फीसदी रही है.
किसानों को मदद
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सामान खरीदने के लिए 10 लाख किसानों को मदद दी गयी है. ‘जल भरो, जल धरो’ कार्यक्रम के तहत 50 हजार तालाब खोदने का लक्ष्य था, लेकिन 51 हजार तालाब खोदे गये हैं. उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आरक्षण की घोषणा की गयी है और नयी नीति लागू की गयी है. इ-गवर्नेस व इ टेंडर अपरिहार्य कर दिया गया है. कुछ राज्यों में यह व्यवस्था है, लेकिन राज्य में इसे अनिवार्य कर दिया गया है.