14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी पासपोर्ट मामले में चार और गिरफ्तार

कोलकाता. नकली पासपोर्ट मामले में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम जियाउद्दीन, हाफिज शेख, नूर मोहम्मद और नूर हुसैन बताये गये हैं. इन सभी को शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को आठ दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इनमें हाफिज […]

कोलकाता. नकली पासपोर्ट मामले में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम जियाउद्दीन, हाफिज शेख, नूर मोहम्मद और नूर हुसैन बताये गये हैं. इन सभी को शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को आठ दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इनमें हाफिज शेख को गिरोह का मुख्य आरोपी माना जा रहा है, उसे गुरुवार रात कोलकाता पुलिस अंतर्गत नेताजीनगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस नकली पासपोर्ट में अभी तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके पहले पुलिस ने सुरजीत दत्त और चित्तरंजन राणा को गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरूवार को हाफिज शेख समेत चार नये लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हाफिज शेख नेताजीनगर स्थित अपने घर में एक टूर एंड ट्रैव्लस ऑफिस खोल रखा था, वहां बांग्लादेश नागरिकों को मूलत: पासपोर्ट बना कर देता था. उसका परिचय बागुईहाटी के सुरजीत दत्त और चित्तरंजन राणा के साथ थी.

पुलिस को जांच के बाद पता चला है कि उत्तर भारत में एक नकली पासपोर्ट गिरोह के साथ काम करता था. इस संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक व एयरपोर्ट जोन की एडीसी शिवानी तिवारी ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 11 नकली पासपोर्ट बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरोह मुख्यत: चोरी और लोगों का खोया हुए पासपोर्ट का उपयोग करते थे.

वे पासपोर्ट की तसवीर को हटा कर दूसरे का फोटो लगा देते थे, जबकि पता वैसी ही रखते थे. एक पासपोर्ट का पता पठानकोट भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से नकली राशन कार्ड और स्कूल के दस्तावेज भी बरामद किया है. गिरोह मुख्यत: बांग्लादेशी सहित उत्तर भारत के लोगों को नकली पासपोर्ट मुहैया कराते थे. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को न्यूटाउन से नकली पासपोर्ट मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद मामले के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें