किशोरियों का सौदा करनेवाले दबोचे गये
कोलकाता. बेहतर काम का लालच देकर दो नाबालिग किशोरियों को बड़तल्ला इलाके में लाकर उसका सौदा करने के आरोप में लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने एक महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो सौदागर के अलावा दो ग्राहक है. इनके पास से पुलिस ने […]
कोलकाता. बेहतर काम का लालच देकर दो नाबालिग किशोरियों को बड़तल्ला इलाके में लाकर उसका सौदा करने के आरोप में लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने एक महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो सौदागर के अलावा दो ग्राहक है. इनके पास से पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरियों को रिहा कराया है.
गिरफ्तार सौदागरों के नाम टीना और हरि दयाल है. इनके पास से तीन लाख दो हजार रुपये जब्त किये गये. शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश करने पर सात दिनों के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का अनुमान है कि यह रुपये दोनों किशोरियों को बेच कर हासिल किये गये थे. गिरफ्तार दोनों ग्राहकों के नाम शहजाद आलम (21) व मेहताब आलम (21) है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर बड़तल्ला के सोनागाछी में छापेमारी कर दोनों किशोरियों को रिहा कराया गया. दोनों नाबालिक किशोरियां सोदपुर व काकद्वीप की रहने वाली है. पूछताछ की जा रही है.