कोलकाता-लखनऊ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनेगा
कोलकाता. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से दिल्ली के लिए नयी एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोलकाता से लखनऊ होते हुए दिल्ली तक के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए पश्चिम बंगाल की […]
कोलकाता. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से दिल्ली के लिए नयी एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोलकाता से लखनऊ होते हुए दिल्ली तक के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि देश में जब इससे पहले एनडीए की सरकार बनी थी तो उस समय स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया गया था, इसी प्रकार वर्तमान एनडीए सरकार भी सड़क परिवहन को बेहतर करना चाहती है. सड़क परिवहन के साथ-साथ नदी मार्ग को भी विकसित किया जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा पार्टी हमेशा मदद के लिए तैयार है.
सागर बंदरगाह परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन पूरा
श्री गडकरी ने कहा कि गहरे समुद्र की सागर बंदरगाह परियोजना का तकनीकी तथा व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो गया है और इस पर मार्च में काम शुरू होगा. देश के प्रमुख बंदरगाहाें में एक और बंदरगाह सागर बंदरगाह जुड़ेगा और इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. उन्हाेंने कहा कि सागर बंदरगाह का तकनीकी तथा व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो गया है और 2,000 करोड़ रुपये की लागत से एक ओवरब्रिज बनाया जायेगा. श्री गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इसकी आधारशिला रखेंगे और इस पर काम मार्च तक शुरु हो जायेगा.